दिल्ली आबकारी विभाग ने गुटबंदी के संदेह में शराब आपूर्ति निविदा की रद्द

0
117

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शहर में देसी शराब की आपूर्ति के लिए जारी एक निविदा को गुटबंदी के संदेह में रद्द कर दिया। एक अधिकारी ने कहा, विभाग ने 2022-23 में देसी शराब की आपूर्ति से संबंधित निविदा रद्द कर दी, क्योंकि यह पाया गया कि बोली लगाने वाले संदिग्ध रूप से उच्चतम बोली कम रखने के लिए अपने संसाधनों को साझा कर रहे थे। गौरतलब है कि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पिछले सप्ताह आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने मुख्य सचिव को शराब की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस की निविदा में गुटबंदी के आरोपों के बारे में रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here