दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी को नोटिस जारी करते हुए राजधानी में जो बुलडोजर चला है उसे लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सरकार ने अपने नोटिस में कहा है कि तीनों नगर निगम एक अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी अतक्रिमण विरोधी अभियान चलाए हैं उनकी विस्तार से रिपोर्ट पेश करे और अब तक सारा आंकड़ा भी उपलब्ध कराए। गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर सोमवार को कहा था कि वह अपने विधायकों को कहा है कि आपको जेल भी जाना पड़े, तो डरना मत, लेकिन आपको जनता के साथ खड़ा होना है। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा दिल्ली को तहस-नहस कर दिल्ली में 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी कर रही है।
amoxil cost – https://combamoxi.com/ amoxil for sale
order amoxil sale – https://combamoxi.com/ cheap amoxicillin tablets