delhi high court: सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने लगाई मुहर, 4 न्यायिक अधिकारियों ने ली हाई कोर्ट न्यायाधीश पद की शपथ

36
361

दिल्ली हाईकोर्ट में आज एक महिला समेत चार न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली। इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने नीना बंसल कृष्णा, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता और सुधीर कुमार जैन को दिल्ली हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश के तौर पर पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय में जजों की संख्या 34 हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की अधिकतम स्वीकृत संख्या 60 है। कानून एवं न्याय मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाल ही में एक फरवरी 2022 को हुई अपनी बैठक में दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर छह न्यायिक अधिकारियों के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी, जिनमें से चार लोगों के नाम पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाई थी।

36 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here