delhi news: दिल्ली हाई कोर्ट ने भेजा नेताओं को नोटिस, अनुराग ठाकुर और सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं के नाम है शामिल

0
138

दिल्ली हाई कोर्ट ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के मामले में सुनवाई करते हुए कई बड़े नेताओं को नोटिस जारी कर उनका पक्ष रखने के लिए कहा है।

इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य लोग शामिल हैं। अदालत ने इन सभी के खिलाफ हुई भड़काऊ भाषण संबंधी एफआईआर में इन्हें पक्ष बनाने और इनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई के संबंध में इनका रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है।

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और अनूप कुमार मेंदीरत्ता की बेंच ने 2020 में हुए दंगे से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए याचिका में जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी उन्हेंं नोटिस भेजा है। इसमें से एक याचिका शेख मुजतबा फारूक ने दायर की है जिसमें उन्होंने मांग की है कि भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, परवेश वर्मा और अभय वर्मा पर हेट स्पीच के लिए एफआईआर दर्ज की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here