Delhi Light News: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में हो सकता है बिजली संकट, मांग छह हजार मेगावट के पार

9
276

Delhi today hindi news: राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कहर के बीच शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिजली की अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट के स्तर को पार कर गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजकर 31 मिनट पर बिजली की मांग 6,197 मेगावाट दर्ज की गयी। राजधानी में एक अप्रैल के बाद से बिजली की मांग में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 48 घंटे के दौरान ही बिजली की मांग में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है।

रेलवे का बड़ा फैसला: बिजली संकट के चलते 42 ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here