Delhi Metro: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, DMRC ने बनाया ये ख़ास प्लान

0
217

डीएमआरसी ने एक खास प्लान बनाया है जिसके जरिए अब शहरवासियों का सफर और भी आसान हो जाएगा. अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी किराया दे सक​ते हैं. अब नई ऑटोमेटिक किराया मशीन मेट्रो स्टेशन पर इंस्टाल की गई हैं ताकि यात्रियों को और सुविधा हो सके.

इस नई खास योजना के तहत स्मार्ट कार्ड के साथ साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी मेट्रो का किराया दिया जा सकता है. ऐसे में अब स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करवाने या टोकन लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी. अब क्यूआर कोड के जरिए आसानी से यात्री किराया चुका सकेंगे. इसके लिए डीएमआरसी ने आॅटोमेटिक फेयर कलेक्शन मशीन इंस्टॉल करना शुरू किया है. नियर फील्ड कम्युनिकेशन सिस्टम को 44 स्टेशंस पर फोर्थ फेस के दौरान इंस्टॉल किया जाएगा. इसके अलावा स्टेशंस पर लगे एएफसी गेट को भी अपडेट किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here