Delhi News: दिल्ली की इस पैसेंजर ट्रैन में रखे एक बैग में लग गई आग, बम निरोधक दस्ता कर रहा जांच

0
195

दिल्ली(delhi) के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन(adarsh nagar railway station) के पास कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में रखे एक बैग(fire in bag) में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद जीआरपी ने दिल्ली फायर सर्विस(delhi fire service) और बम डिफ्यूजल स्क्वायड(bomb difusal squad) को सूचना दे दी। मौके पर मौजूद यात्रियों ने बैग को कोच से बाहर फेंक दिया।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 10.45 बजे कुरुक्षेत्र निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन संख्या 04406 के एक कोच में रखे संदिग्ध बैग में आग लग गई थी, जिसके बाद वहां यात्रियों ने बैग को ट्रेन से बाहर फेंककर जीआरपी को सूचित किया।
बैग को खोलकर देखा तो अंदर कुछ कपड़े, एक पोटली और एक छोटा डब्बा मिला। पोटली में दो किलो कीलें थीं, वहीं डब्बे में लकड़ी कारीगरों के उपयोग वाला लिक्विड था। पोटली में आग लगी थी। बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here