दिल्ली(delhi) में होली(holi) के त्यौहार के दिन सड़कों पर दौड़ने वाली डीटीसी बसों(DTC bus) के संचालन को लेकर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है. डीटीसी प्रशासन की ओर से धुलहेंडी(dhulhandi) फेस्टिवल के दिन शुक्रवार यानि 18 मार्च को दोपहर दो बजे तक सिटी बस सर्विस(city bus services) पूरी तरह से बंद रहेगी. दोपहर बाद ही कुछ बसों का संचालन चयनित रूट्स पर किया जाएगा.
डीटीसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में साफ और स्पष्ट किया है कि रंग वाले दिन सिटी सर्विस पूरी तरह से बंद रहेगी. उस दिन दोपहर दो बजे के बाद केवल 898 बसों का ही संचालन किया जाएगा. जहां तक इवनिंग शिफ्ट में संचालित बस सेवा की बात है तो यह ट्रेफिक जरूरत के मुताबिक ही कुछ चयनित रूट्स पर संचालित की जाएंगी. इस दिन बेहद ही कम ट्रेफिक लोड होने की वजह से कम संख्या में बसों का परिचालन किया जाएगा.