Delhi News: कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर भाजपा को आखिर क्यों लिखना पड़ा दिल्ली सीएम केजरीवाल को पत्र

34
436

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में भी 100 फिसदी टैक्स फ्री कर देना चाहिए। आदेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा एवं अन्य राज्यों ने पहले ही इसे टैक्स फ्री कर चुके हैं। गुप्ता ने कहा कि इतिहास में हुई इंसानीयत को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना है जिसे कांग्रेस सरकार द्वारा दबाने का काम किया गया लेकिन इसकी सच्चाई फिल्म के सहारे लोगों के सामने पहली बार आ रही है। गुप्ता ने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और दिल दहला देने वाली घटना पर आधारित कहानी है।

दक्षिणी महापौर ने सीएम को पत्र लिख द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग की

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिख कर दिल्ली के सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पत्र सभी दिल्ली वासियों की तरफ से लिखा गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस फिल्म को देख सकें। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाते हुए कश्मीर में हुई सच्ची घटनाओं का जीवंत रूप प्रदर्शित किया गया है। यह फिल्म गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश , हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है।

34 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here