Delhi Weather Update: होली पर जहरीली रहेगी दिल्ली की हवा, आज राजधानी में चल सकती हैं तेज हवाएं

1
221

होली पर दिल्ली में हवा जहरीली रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति कम रहने के कारण यहां 18 मार्च को वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 200 से अधिक रहने के आसार बने हुए हैं। मंगलवार को यहां दिनभर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 253 दर्ज किया गया। वहीं, इस दौरान हवा में प्रदूषक तत्व पीएम 10 मध्यम श्रेणी में 234 और पीएम 2.5 खराब श्रेणी में 113 रहा। इसके अलावा मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के मुताबिक 16 मार्च को हवा में प्रदूषक तत्व पीएम 10 खराब श्रेणी में 257 और पीएम 2.5 बेहद खराब श्रेणी में 124 रहने के आसार बने हुए हैं। 16 से 18 मार्च तक दिल्ली में हवा खराब श्रेणी मेंं ही रहेगी।आगे हवा की गति कम होने से इसके बेहद खराब श्रेणी में जाने का अनुमान है। इस बीच मौसम में आर्द्रता 90 से अधिक रहने के आसार हैं। दिन में तेज धूप निकलेगा।

आज हवाएं चलेंगी

मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च को दिल्ली में अलग-अलग जगह 20 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस बीच दिन में धूप निकलेगी। इसके अलावा 17 से 21 मार्च के बीच आसमान साफ रहेगा। दिन में तेज धूप के साथ गर्मी धीरे-धीरे बढ़ेगी। 21 मार्च तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान बना हुआ है। 16 से 20 मार्च तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here