Delhi Temperature: दिल्ली का बढ़ता तापमान कर रहा लोगों का हाल बेहाल, आने वाले दिनों में और सताएगी गर्मी

40
444

इस साल मार्च में ही मई-जून की गर्मी का एहसास होने लगा है. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी और सताएगी. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी मौसम(delhi weather) तेजी से बदल रहा है. यहां आने वाले दिनों में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल होने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(weather department) के अनुसार, आने वाले 6 दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. न्यूनतम और अधिकतम तापमान(delhi temperature) में इजाफा होगा. विभाग के मुताबिक, अगले छह दिनों में राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इस साल 23 से 27 मार्च तक अधिकतम तापमान 36 या 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 19 या 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से पांच डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस और रविवार को दर्ज 38.3 डिग्री सेल्सियस से कुछ डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

40 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your dearest by being cautious when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites control legally and provide convenience, solitariness, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here