Delhi Riots: भड़काऊ भाषण देने के मामले में नेताओं को जारी हुआ नोटिस, राहुल गांधी समेत कई बड़े नाम है शामिल

0
170

दिल्ली हाईकोर्ट(delhi high court) ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा(delhi riots) और नेताओं के कथित भड़काऊ भाषणों(provoking speech) को लेकर नोटिस जारी किया है. खास बात यह है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सोनिया गांधी(sonia gandhi), राहुल गांधी(rahul gandhi), अनुराग ठाकुर(anurag thakur) और कपिल मिश्रा समेत कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है. कहा जा रहा है कि दिल्ली हिंसा और भड़काऊ भाषणों के संबंध में सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने सभी से पूछा है कि मामले में पक्षकार के रूप में उन पर केस क्यों न चलाया जाए? सभी को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर की बेंच ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और अन्य को नए सिरे से नोटिस जारी किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here