Delhi weather update: दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से मिल सकती है राहत, गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश

34
333

दिल्ली में बृहस्पतिवार को आकाश में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को मध्यम बारिश हो सकती है जिससे तापमान कम होकर 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि, शहर में मॉनसून 30 जून को दस्तक दे चुका है लेकिन उसके बाद के दिनों में कम बारिश होने से अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।

पिछले छह दिन में सफदरजंग वेधशाला में केवल 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। एक जून को मॉनसून के आगमन के बाद से सामान्य (106.5 मिलीमीटर) के मुकाबले 144.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसमें से 117.2 मिलीमीटर बारिश एक जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग ने पहले बुधवार के लिए मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और बाद में बृहस्पतिवार के लिए इसे जारी किया गया। हालिया पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली में हल्की बारिश होगी जिससे तापमान में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 जुलाई तक आकाश में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है।

34 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here