राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह डेंगू के दो नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही शहर में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 76 हो गई। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। दिल्ली में इस साल 18 अप्रैल तक डेंगू के 74 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में डेंगू के कारण अब तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22 जबकि अप्रैल में अब तक 15 मामले सामने आए हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम के कारण डेंगू के मामले जल्दी आ रहे हैं।