Delhi Burn News: राजधानी में जामिया नगर के बाटला हाउस के समीप करीब 40 झोपड़ियों में आग लग गई जिससे कुछ घरेलू पशुओं की जलकर मौत हो गई। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि जोगा बाई एक्सटेंशन में झुग्गियों में आग लगने के बारे में उन्हें दोपहर करीब 03.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। छोटे क्वार्टरों में रहने वाले सभी लोगों को बचा लिया गया।
Delhi Breaking News: दिल्ली में फिर लगी आग, 50 झुग्गियां जलकर राख
शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू जानवरों की जलकर मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी आग की घटना है। इससे पहले रविवार को प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी में रेलवे गोदाम में आग लग गई।
Delhi Breaking News: दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में 25 साल बाद फिर लगी आग