दिल्ली की सड़कें और फुटपाथ की तत्काल करवाएं मरम्मत, उपराज्यपाल ने अफसरों को दिए आदेश

0
132

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार को अधिकारियों से वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ऊंचे भवनों पर घूमने वाले मिस्ट स्प्रिंकलर लगाने की संभावना खंगालने को कहा। वायु प्रदूषण से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में उपराज्यपाल ने संबंधित एजेंसियों से सड़कों, फुटपाथों आदि की तत्काल मरम्मत कराने और गड्ढों एवं सड़क किनारे की खाली जगहों को बंद करने/ढकने का काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। साथ ही एजेंसियों को यह सारा काम निश्चित समयसीमा में पूरा करने को कहा।

उन्होंने कहा कि सड़क किनारे जहां खाली जमीन है वहां मृदा को जकड़कर रखने वाली उपयुक्त घनी घास या झाड़ियां लगायी जानी चाहिए। दिल्ली में 26 फीसद पीएम 2.5 प्रदूषण की वजह सड़कों के धूलकण, निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों से निकलने वाले धूलकण हैं। एक बयान के अनुसार सक्सेना ने पर्यावरण विभाग को दिल्ली नगर निगम को पर्याप्त धनराशि तत्काल देने को कहा ताकि सड़कें साफ करने वाली पर्याप्त मशीनें खरीदकर उन्हें इस्तेमाल में लाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि इलेक्ट्रक वाहनों के रिचार्ज स्टेशनों को फुटपाथों पर नहीं बनने दिया जाए क्योंकि इससे जाम लगता है और पूरा उद्देश्य समाप्त हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here