ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मरीजों को बाह्य रोगी विभाग (OPD) का पर्ची बनाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। अस्पताल ने ऑनलाइन पर्ची बनवाने की सुविधा शुरू की है। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट और अस्पताल में रक्त की उपलब्धता की जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ. आर के गुप्ता ने यह जानकारी दी। गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। मरीज अस्पताल की या संबंधित वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए मरीज को आधार कार्ड का उपयोग करके सत्यापन करना होगा। उन्होंने बताया कि मरीजों की जांच रिपोर्ट भी अब ऑनलाइन मिलेगी, जो उन्हें मोबाइल पर भी मिल जाएगी।