Noida Latest News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, दो बच्चों समेत सात लोग घायल

9
378

नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव में बीती रात को एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव में सोमवार की रात को सुंदर सिंह के दो बेटों की बारात आई थी। बारात की घुड़चढ़ी हो रही थी। उन्होंने बताया कि बारात गांव के मंदिर पर पहुंची तो शादी समारोह में शिरकत कर रहे एक युवक ने खुशी में हथियार से गोली चलाई।

पुलिस के मुताबिक गोली के छर्रे लगने से मंदिर के पुजारी आशीष तिवारी, शिवम, पीयूष शर्मा और किन्नु सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को वहां से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अच्छेजा गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर राहुल नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी की तलाश की जा रही है। जनपद गौतम बुद्ध नगर में हर्ष फायरिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पुलिस को शक है कि घटना में प्रयुक्त हथियार अवैध है।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here