गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा में सुपरटेक द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए करीब 100 मीटर ऊंचे ट्विन् टावर को 22 मई को करीब चार टन विस्फोटकों की मदद से महज नौ सेकेंड में जमींदोज कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 93ए में ट्विन टावर को 22 मई के दोपहर करीब ढाई बजे जब गिराया जाएगा तब उनके आसपास रहने वाले करीब 1,500 परिवारों को पांच घंटों के लिए वहां से दूर भेजा जाएगा।
इस काम को अंजाम दे रही कंपनी ‘एडिफाइस इंजीनियरिंग’ द्वारा जारी योजना के अनुसार, इस पूरी कार्रवाई के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात को एक घंटे के लिए बंद रखा जाएगा तथा बड़ी संख्या में इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे। उच्चतम न्यायालय ने सुपरटेक के एपेक्स (100 मीटर ऊंचे) और सियाने (97 मीटर ऊंचे) टावरों को 31 अगस्त, 2021 को गिराने के आदेश दिए थे। न्यायालय ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए नोएडा प्राधिकरण को भी आड़े हाथ लिया था।
cheap amoxicillin for sale – https://combamoxi.com/ buy amoxicillin without a prescription