Delhi News: फरवरी में 250 मरीजों से 90 की कोविड से मौत, दिल्ली सरकार के आंकड़ों ने सभी को चौंकाया

38
394

दिल्ली में फरवरी महीने में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरने वाले 250 मरीजों में से 90 की मौत का मुख्य कारण कोविड-19 था। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक में शुक्रवार को साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार एक फरवरी से चार फरवरी के बीच मरने वाले 157 मरीजों में कोविड-19 मुख्य वजह के रूप में सामने आया। अधिकारियों ने कहा कि वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण आयी महामारी की तीसरी लहर के दौरान होने वाली ज्यादातर मौतों में कैंसर, लिवर और हृदय रोग जैसी बीमारियों के मरीज प्रमुख थे।

38 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your stock nearby being alert when buying medicine online. Some pharmaceutics websites operate legally and sell convenience, solitariness, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here