जून के पहले सप्ताह में कोविड-19 नियमों समेत विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के लिये दिल्ली मेट्रो में 500 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उड़न दस्ते यह सुनिश्चित करने के लिये औचक निरीक्षण कर रहे हैं कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच लोग कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन कर रहे हैं या नहीं। दिल्ली में बीते दस दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,100 से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर सात जून को 1.92 प्रतिशत थी, जो 15 जून को बढ़कर 7.01 प्रतिशत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बीते एक महीने में संक्रमण के सबसे अधिक 1,375 मामले सामने आए थे। हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मई में 2,158 लोगों को नियमों का उल्लंघन करने के लिए (डीएमआरसी के ओ एंड एम अधिनियम की धारा 59 के तहत) दंडित किया गया जबकि इसी धारा के तहत 500 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है। एक और वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस धारा में कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन शामिल है। बड़ी संख्या में कोविड सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं।