पीएम मोदी की अपील, मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना करें योगदान

30
356

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 59 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे बुधवार को हो रहे मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज राज्य की नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें। जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here