अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोग लें हिस्सा : पीएम मोदी

38
313

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह करते हुए सोमवार को कहा कि योग ने विश्व स्तर पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि नेताओं, खिलाड़ियों, उद्यमियों और अभिनेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं और इस बारे में अपने विचार साझा करते हैं कि उन्हें इससे कैसे मदद मिली है।

मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें योगाभ्यास के विभिन्न लाभों को रेखांकित किया गया है और 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनकी उन टिप्पणियों के अंश भी हैं, जिसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया, कुछ ही दिनों बाद दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। मेरा आग्रह है कि आप सभी योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं।

38 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your ancestors close being heedful when buying pharmaceutical online. Some pharmacopoeia websites operate legally and sell convenience, secretiveness, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here