बारिश और जलभराव ने फ्लाप किया दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम, जानें क्या था प्लान

0
141

दिल्ली सरकार के विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा बृहस्पतिवार को दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे की रूपरेखा बनाने का कार्यक्रम जलभराव के कारण स्थगित हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि चार अगस्त को हज़ारों की संख्या में स्कूली बच्चे तिरंगे की सबसे बड़ा रूपरेखा बनाने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए एक साथ आएंगे। यह कार्यक्रम बुराड़ी मैदान में होने वाला था, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर जलभराव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शामिल होना था।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया, आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के बच्चे आज सबसे बड़ा तिरंगा बनाने वाले थे। लेकिन बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भरने के कारण यह कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। कल हमारे बच्चों ने इसका शानदार रिहर्सल भी किया था। एक अधिकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 50 हज़ार विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here