भारत में तेजी से हो रहा टीकाकरण, 192 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन

2
207

देशभर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 192.67 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 192 करोड़ 67 लाख 44 हजार 769 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2,124 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 14 हजार 971 रह गयी है।

यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 1,977 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख दो हजार 714 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 58 हजार 924 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 84 करोड़ 79 लाख 58 हजार 776 कोविड परीक्षण किए हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here