सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ, भाजपा के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे: पायलट

45
324

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सत्य राहुल गांधी और उनकी पार्टी के साथ है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने कहा, ”केंद्र सरकार जो नफरत और बदले की राजनीति कर रही है, वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। असत्य, अन्याय और अनीति द्वारा सत्य को दबाने के भाजपा के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, सत्य राहुल गांधी जी और कांग्रेस के साथ है जो किसी भी अत्याचार के समक्ष न झुकेगा और न डरेगा।

45 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your family by way of being heedful when buying pharmaceutical online. Some pharmacopoeia websites function legally and offer convenience, secretiveness, cost savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here