नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से नकली भारतीय करेंसी का कारोबार करने वाले एक गिरोह के सात लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैज खान उर्फ नवाब, आदित्य गुप्ता, आयुष गुप्ता, शिबू खान, हरिओम अत्री, मोबिन तथा अरविंद कुमार सिंह उर्फ सिंघानिया के रूप में हुई है। नोएडा थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल वर्ष 2023 को थाना पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि बाद में दो व्यक्ति की और गिरफ्तारी हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने छह लाख 48 हजार की भारतीय नकली मुद्रा बरामद की है। उन्होंने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नकली नोट के कारोबार को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का एक सदस्य गौरव भल्ला अभी फरार है। अधिकारी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और उसके घर की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है।
cost amoxil – order amoxil online cheap cheap amoxicillin tablets