Delhi Today hindi news: दिल्ली में दक्षिणी नगर निगम ने शुरू किया अभियान, सड़कों को अवैध कब्जे से करवाया मुक्त

15
259

भाजपा शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और महापौर मुकेश सुर्यन ने सरिता विहार, जैतपुर और मदनपुर खादर वार्ड का सर्वे किया। महापौर ने कहा कि सड़कों को ‘अवैध कब्जे’ से मुक्त कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी कल्याणपुरी इलाके में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास सड़क किनारे बने कुछ कथित अवैध दुकानों को गिराया है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने एक बयान में कहा, कल्याणपुरी में आज (बुधवार) जिन दुकानों को गिराया गया वे अवैध तरीके से बनायी गयी थीं। अवैध कब्जे के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। एसडीएमसी के मेयर ने कहा कि ओखला, मदनपुर खादर, सरिता विहार, जैतपुर, लाजपत नगर, बदरपुर, ग्रेटर कैलाश, द्वारका, वसंत कुंज, विकासपुरी, शाहीन बाग आदि में सरकारी जमीनों, सड़कों और फुटपाथ पर अवैध कब्जा हटाने के लिए ‘एक महीने लंबी’ योजना बनायी जाएगी।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here