Delhi Weather Update: दिल्ली के इन इलाकों में आज से लू का हमला, 11 बजे के बाद सड़कों पर चलना होगा मुश्किल

0
144

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार से लोगों को लू की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिन में ग्यारह बजे के बाद लोगों का खुले में निकलना भी मुश्किल हो गया।

Delhi Weather Today Update: दिल्ली में फिर झुलसाएगी गर्मी, 42 के पार जा सकता है अधिकतम पारा, लू चलने को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 68 से 14 फीसदी तक रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू की स्थिति देखने को मिलेगी। जबकि, शुक्रवार के दिन धूल भरी आंधी चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here