Delhi News: सिक्किम की तर्ज पर दिल्ली में भी होने वाला है यह काम, जानें क्या है तैयारी

0
239

दिल्ली का वन विभाग उस नीति पर काम कर रहा है जिसके तहत किसी संस्था या व्यक्ति को किसी पेड़ को गोद लेकर उसकी देखभाल करने का अधिकार होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और लोग पेड़ों के महत्व को लेकर जागरुक हैं, यह ध्यान में रखते हुए हम सिक्किम की तर्ज पर वृक्ष गोद लेने की नीति लाने को इच्छुक हैं हालांकि, अब भी यह चर्चा के स्तर पर है और इसे तैयार करने में कुछ समय लग सकता है।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य संरक्षण नीति को और लोगों तथा प्रकृति के बीच संबंध को मजबूत करना है। अधिकारी ने कहा कि कोई संस्था या व्यक्ति एक से अधिक पेड़ गोद ले सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग सर्वेक्षण करेगा और उन पेड़ों की पहचान करेगा जो बहुत पुराने हैं और जिन्हें देखरेख की जरूरत है और उनका डाटाबेस तैयार करेगा। अधिकारी ने कहा कि निवासी कल्याण संघ, बाजार संघ, स्कूल, महाविद्यालय, इको क्लब, गैर सरकार संगठनों को इन वृक्षों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जो व्यक्ति या संस्था इन वृक्षों को गोद लें उन्हें इस क्षेत्र का अनुभव भी हो। उल्लेखनीय है कि सिक्किम वन वृक्ष (मित्रता और श्रद्धा) नियम 2017 लोगों को औपचारिक रूप से पेड़ों को गोद लेने की अनुमति देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here