बेटे की शादी का न्योता देने दिल्ली गए यूपी के युवक की चाकू गोदकर हत्या, बुराड़ी चौक के पास मिला शव

0
163

उत्तरी दिल्ली में बुराड़ी चौक के समीप एक व्यक्ति का शव मिला जिस पर चाकू से हमले के जख्म के निशान हैं। पुलिस ने कहा कि युवक की चाकू गोदकर हत्या की गयी है। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के संभल के निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी है जो अपने बेटे की शादी के लिए रिश्तेदारों को न्यौता देने कुछ दिन पहले दिल्ली आया था। परिवार ने पुलिस को बताया कि कुमार करीब 50,000 रुपये नकदी लेकर दिल्ली आया था और उसे निहाल विहार इलाके में नवीन (35) नामक व्यक्ति के पास ठहरना था।

उन्होंने बताया कि नवीन और कुमार एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। डीसीपी ने बताया कि नवीन और कुमार ने द्वारका इलाके में शराब पी थी। नवीन को अपने मालिक का फोन आया कि संजीव (22) नाम के युवक की गाड़ी में कुछ दिक्कत हेा गयी है। दोनों वजीराबाद पहुंचे और संदीप के वाहन को ठीक किया। कलसी ने बताया कि इसके बाद संदीप और नवीन ने कुमार का पैसा लूटने की योजना बनायी। उन्होंने कुमार को चाकू मारा और उन्हें भी कुछ चोटें आयी। वे नवीन के पास से नकदी ले गए और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से खून के दाग लगे कपड़े, कुछ नकदी और एक वाहन बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here