दिल्ली की सड़कों की मरम्मत को लेकर क्या करने जा रही है आप सरकार, सीएम केजरीवाल ने समझाया प्लान

0
145

दिल्ली सरकार एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और अन्य एजेंसियों के लिए साप्ताहिक आधार पर सड़क मरम्मत की कार्ययोजना लागू करेगी। यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दी। यहां जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक शहर की सड़कों पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नयी दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) जैसी संबंधित एजेंसियों को ध्यान देने की जरूरत है। अधिसूचना के मुताबिक, सरकार ने फैसला किया कि संगठनों को सप्ताह में हर जोन में कम से कम एक सड़क की मरम्मत, रखरखाव और उन्नयन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और यह संभावित दिन शनिवार हो।

मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि इस संबंध में हुई प्रगति की जानकारी संबंधित संगठन को अपने पोर्टल पर अपलोड करनी चाहिए। इसमें कहा गया कि एक बार सड़क की मरम्मत, रख-रखाव और उन्नयन होने के बाद संबंधित संगठन सुनिश्चित करे कि उसकी नियमित सफाई और रखरखाव हो। केजरीवाल ने ट्वीट किया, सड़कों को शानदार बनाने के लिए दिल्ली सरकार की साप्ताहिक कार्ययोजना। हर शनिवार, हर एजेंसी (पीडब्ल्यूडी, एमसीडी आदि) अपने हर ज़ोन में, अपने अधीन आने वाली एक-एक सड़क को शानदार बनाएगी। अधिसूचना में कहा गया कि बाजार और आवासीय कल्याण संघ को शामिल कर इस प्रकिया को जन अभियान बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here