Delhi Today Hindi News: बिजली की मांग और बढ़ने की स्थिति में सरकार के पास क्या योजना है, कांग्रेस का केन्द्र से सवाल

0
144

कांग्रेस ने देश के कई राज्यों में बिजली की कटौती को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘मौन’ रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आने वाले दिनों में बिजली की मांग और बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए उसकी क्या योजना है। मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार कोयले की कमी के लिए भी राज्यों पर जिम्मेदारी डाल रही है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘आग बरसाती गर्मी..12 घंटे के बिजली कट..प्रधानमंत्री मौन, बिजली-कोयला मंत्री गुम! जबाब दें कि देश में 72,074 मेगावाट क्षमता के संयंत्र बंद क्यों हैं? देश के 173 बिजली संयंत्रों में से 106 संयंत्रों में कोयला 25 प्रतिशत तक ही बचा है? कोयले की मांग रोज़ 22 लाख टन है, तो आपूर्ति 16 लाख टन ही क्यों है?

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ”देश के 16 राज्यों में 10 घंटे तक की बिजली की कटौती की जा रही है। इनमें 12 राज्य भाजपा शासित हैं। आज स्थिति यह है कि देश के 72,074 मेगावाट क्षमता के संयंत्र बंद पड़े हैं क्योंकि उनमें कोयला नहीं है। देश में कोयला है, लेकिन मोदी कोयला बिजली उत्पादन संयंत्रों तक नहीं पहुंचा सके। उन्होंने कहा, ”सुबह के 11 बजे बिजली की मांग थी 16035 मेगावाट, लेकिन आपूर्ति हो रही है 2304 मेगावट। केंद्र सरकार हर चीज के लिए राज्यों की जिम्मेदारी बता देती है। जब सब राज्यों की जिम्मेदारी है तो आपकी क्या जिम्मेदारी क्या है?

वल्लभ ने सवाल किया, 72,074 मेगावट के संयंत्र बंद क्यों हैं? 173 बिजली संयंत्रों में से 106 संयंत्रों में क्षमता का सिर्फ 25 प्रतिशत कोयला क्यों बचा है? जब कोयले की मांग रोजाना 22 लाख टन है तो आपूर्ति 16 लाख टन क्यों की जा रही है? उन्होंने यह भी पूछा, ”मई में 2.2 लाख मेगावट बिजली की मांग होगी, इसकी आपूर्ति के लिए सरकार की क्या योजना है? गौरतलब है कि अखिल भारतीय स्तर पर बिजली की मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति बृहस्पतिवार को 204.65 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here