Delhi Corona Virus: दिल्ली में कोविड-19 के 345 मामले सामने आए, संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत रही

0
154

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 345 नए मामले सामने आए जबकि मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,07,982 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,212 है। विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 18,334 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। इससे पहले, बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के रिकॉर्ड 373 मामले सामने आए थे और दो रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here