सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया पर भी होगी कार्रवाई? कांग्रेस ने की जांच कराने की मांग

0
168

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर शुक्रवार को पुलिस की अपराध शाखा का रुख किया और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच की मांग की। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को शराब माफिया के हाथों ‘बेच दिया है। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रवींद्र यादव ने भरोसा दिलाया है कि अगर शराब के लाइसेंस को देने में नियमों के उल्लंघन की बात साबित होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने आरोप लगाया, ”सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि वह शराब माफिया को खत्म करेगी। लेकिन इस सरकार ने सभी नियम-कानूनों को ताक पर रखकर संशोधित शराब नीति लागू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here