दिल्ली में हादसा: सड़क पार कर रही 12वीं की छात्रा को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल। latest news delhi in hindi

32
339

latest news delhi in hindi: नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई और उसके दो अन्य दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनीषा कुमारी (18) को संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि कल्पना और संजना को बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 12वीं कक्षा की तीनों छात्राएं पीरागढ़ी के सर्वोदय बाल विद्यालय जा रही थीं।

पुलिस ने बताया कि सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, कुमारी कार के टक्कर मारने के बाद रसोई गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से जा टकराई। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि पश्चिम विहार वेस्ट थाने में सुबह करीब आठ बजे सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि कुमारी को अस्पताल ले जाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दो छात्राएं खतरे से बाहर हैं। शर्मा ने कहा, कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और चालक अब भी फरार है। आरोपी चालक और कार के मालिक का पता लगाने के लिए दो दलों का गठन किया गया है। प्राथमिकी जांच में गलती कार तथा ट्रक चालक की प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि छात्राएं उद्योग नगर की निवासी हैं।

32 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here