उत्तरी दिल्ली में नगर निगम के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मांस की सौ दुकानों को सील कर दिया है। निगम ने एक सप्ताह पहले यह अभियान शुरू किया था। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने बृहस्पतिवार को रोहिणी और करोल बाग में अवैध अस्थायी ढांचों को गिराने की कार्रवाई भी की। एनडीएनसी ने एक बयान में कहा, तब से एनडीएमसी के अधिकारियों ने निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मांस की सौ दुकानों को सील कर दिया है और 70-80 अस्थायी ढांचों को गिरा दिया है।
I fully agree with this. There’s a similar post on soc 99 that explores this topic, and it provides further insights that align with your argument.