Delhi Corona Update: दिल्ली में कोविड-19 के 735 नए मरीज मिले, तीन मरीजों की मौत

76
915

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हुई एवं संक्रमण दर बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में 600 से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 हो गई और मृतक संख्या 26,221 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 16,878 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी तथा संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी। लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत के पार पहुंच गई है। दिल्ली में 10 मई को 1,118 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 13 मई को कोविड-19 के 899 मामले सामने आए थे जबकि चार मरीजों की मौत हो गयी थी एवं संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी। लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत से अधिक हो गई है।

76 COMMENTS

  1. Home inspectors agree that a clean, seamless gutter line is a small upgrade that prevents thousand‑dollar foundation repairs down the road. Investing in quality gutters is like buying the good umbrella—it costs a bit more up front but saves you from soaking through your socks every single storm. Our team uses hidden screw‑in hangers that lock gutters to the rafter tails, outclassing the rusty spike-and-ferrule setups you still see on too many older homes.

  2. Proper downspout extensions send runoff well past your flowerbeds so you spend weekends gardening instead of dealing with muddy erosion trenches. Home inspectors agree that a clean, seamless gutter line is a small upgrade that prevents thousand‑dollar foundation repairs down the road. Roll‑forming gutters right in your driveway means each section is one continuous piece—no leaky joints, no wasted metal, no compromises on quality.

  3. Welcome to NanoDefense Pro is the official website of a powerful supplement that is an advanced skincare and nail support formula that uses cutting-edge nanotechnology to rejuvenate and restore health from within.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here