पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मंगलवार को एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। घटनास्थल से 12 लोगों को बाहर निकाला गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तीन बजकर 34 मिनट पर आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ” दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अभी तक 12 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है।