Delhi Weather : दिल्ली में जालिम होने लगी गर्मी, मार्च के महीने में ही राजधानी वालों के छुड़ाए दिए पसीने

40
364

राजधानी दिल्ली में मार्च के महीने में ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। शनिवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा रहा। यह लगातार पांचवा दिन है जब अधिकतम पारा चार डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा के अंक पर बना हुआ है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई। दोपहर के समय तो लोगों को खासी गर्मी महसूस हुई। आमतौर पर मार्च के महीने में गुलाबी ठंड का अहसास बना रहता है। लेकिन, इस बार अभी से ही गर्मी पसीने छुड़ाने लगी है।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शनिवार दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 94 से 38 फीसदी तक रहा। दिल्ली के आयानगर इलाके में सबसे ज्यादा गर्मी रही। यहां का अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। दिन भर तेज धूप के चलते अधिकतम पारा 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

इस सीजन का सबसे गर्म दिन

दिल्ली में पिछले पांच दिनों से लगातार ही अधिकतम पारा सामान्य से चार से लेकर छह डिग्री ज्यादा चल रहा है। शनिवार के दिन अधिकतम पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले गुरुवार के दिन अधिकतम पारा 36.1 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था।

40 COMMENTS

  1. Everyone loves what you guys are up too. This type of clever work and coverage! Keep up the fantastic works guys I’ve included you guys to our blogroll.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here