मॉनसून के दौरान दिल्ली में वाटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) फुल प्रूफ प्लान तैयार कर रही है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ड्रेनेज मास्टर प्लान (Drainage Master Plan) तैयार कर रही है जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज रिव्यू मीटिंग भी की और प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को कंसल्टेंट नियुक्त करने संबंधी टाइम लाइन की जानकारी दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सभी एजेंसियों से बात कर दिल्ली को जलभराव (Water Logging) से मुक्त करने का सारा काम क्यों न दिल्ली सरकार (Delhi Government) ले ले, जिससे कि काम तेजी से आगे बढ़ सके. इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए.