उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में यमुना नदी में डूबे तीन युवकों के शव की शुक्रवार सुबह बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 14 से 20 साल की उम्र के चार लोग नदी में स्नान करने के लिए लोनी से सोनिया पुश्ता आए थे। शाम को जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उनके एक दोस्त के कहने पर, नदी के किनारे जा कर देखा गया जहां एक मोटरसाइकिल और कुछ कपड़े मिले। डीसीपी ने कहा कि खोज व बचाव अभियान जारी है और अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं।