कांग्रेस की दिल्ली इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर शुक्रवार को पुलिस की अपराध शाखा का रुख किया और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच की मांग की। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को शराब माफिया के हाथों ‘बेच दिया है। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रवींद्र यादव ने भरोसा दिलाया है कि अगर शराब के लाइसेंस को देने में नियमों के उल्लंघन की बात साबित होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने आरोप लगाया, ”सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि वह शराब माफिया को खत्म करेगी। लेकिन इस सरकार ने सभी नियम-कानूनों को ताक पर रखकर संशोधित शराब नीति लागू की।