दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का कल उद्घाटन करेंगे शाह

9
214

गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (एनटीआरआई) का उद्घाटन करेंगे, जो आदिवासी जीवन शैली के सामाजिक-आर्थिक पहलुओं में सुधार के लिए अध्ययन और कार्यक्रम तैयार करेगा। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने बताया कि एनटीआईआर राष्ट्रीय स्तर का प्रमुख संस्थान होगा और शैक्षणिक, कार्यकारी एवं विधायी क्षेत्रों में जनजातीय चिंताओं, मुद्दों और मामलों का मुख्य केंद्र बनेगा।

बयान में कहा गया कि यह संस्थान प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों, संगठनों, शैक्षणिक निकायों एवं संसाधन केंद्रों के साथ सहयोग करेगा। एनटीआरआई जनजातीय अनुसंधान संस्थानों (टीआरआई), उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) एवं शोध विद्वानों की परियोजनाओं की निगरानी करेगा और अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए मानदंड स्थापित करेगा। इसमें बताया गया है कि यह संस्थान जनजातीय कार्य मंत्रालय और राज्य कल्याण विभागों को नीतिगत सहयोग देगा, जनजातीय जीवन शैली के सामाजिक-आर्थिक पहलुओं में सुधार या मदद करने वाले अध्ययनों और कार्यक्रमों को तैयार करेगा और जनजातीय संग्रहालयों की स्थापना एवं संचालन के दिशा-निर्देश जारी करेगा।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here