दिल्ली में फिर हादसा: उत्तर-पश्चिमी के गोदाम में लगी आग, 24 गाड़ियां मौके पर

0
164

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के राज पार्क इलाके में बुधवार तड़के एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें तड़के तीन बजकर चार मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत ही दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग नजदीक स्थित दो अन्य कारखानों में भी फैल गई थी। आग पर सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट होने के कारण लगी। उन्होंने बताया कि जूतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ रसायन गोदाम में रखे थे। घटना के समय केवल गोदाम का सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here