Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले 350 सफाई कर्मियों के तबादले, विरोध में यूनियन ने दिया धरना

0
192

Delhi mcd chunav: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में डेम्स विभाग के करीब 350 से अधिक सफाई कर्मचारियों का दो दिन के भीतर अलग-अलग विभागों में तबादला किया गया है। एक साथ इतने तबादले किए जाने के विरोध में शनिवार को सफाई कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों ने दक्षिण जोन कार्यालय पर धरना दिया।

धरने पर बैठे कर्मचारियों का सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक और यूनियनों के राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि निगम प्रशासन बौखलाहट में बिना वजह बदले की भावना से आंदोलन को कुचलने के लिए बड़ी संख्या में तबादले कर रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी 17 दिन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। निगम अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे तबादलों की इस कार्रवाई का जवाब और आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। मजदूर नेताओं ने ऐलान किया है अब निगम नेताओं व अधिकारियों के घरों का भी घेराव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here