Delhi News: मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत, दिल्ली टूरिज्म ऐप के जरिये रिचार्ज करवा सकेंगे अपना मेट्रो कार्ड

0
173

पर्यटक अब अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड ‘दिल्ली टूरिज्म ऐप’ के जरिये रिचार्ज करवा सकेंगे जिसमें दूरी और किराये का विवरण होता है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के अधिकारियों ने कहा कि यह मोबाइल ऐप विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ उनके लिए भी उपयोगी होगा जो दिल्ली मेट्रो रिचार्ज के ऑनलाइन विकल्पों या भाड़े और मार्ग से परिचित नहीं हैं।

डीटीटीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, हम दुनियाभर से आए पर्यटकों को दिल्ली में सर्वोत्तम अनुभव देना चाहते हैं। इसलिए दिल्ली पर्यटन ऐप की मेट्रो रिचार्ज सुविधा से अब पर्यटक एक ऐप से अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सकेंगे। इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ता बिना किसी परेशानी ने मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को ऐप के ‘ट्रेवेल विदिन दिल्ली’ सेक्शन में जाना होगा और ‘मेट्रो’ का चयन कर रिचार्ज टैब दबाना होगा। इसके बाद ऐप उपयोगकर्ता को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की वेबसाइट पर ले जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here