Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, दक्षिण निगम के सूचना निदेशक संजय सहाय का तबादला

1
173

दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले नगर निगम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सूचना निदेशक संजय सहाय का तबादला कर दिया गया है। अब वह सतर्कता निदेशालय का कार्यभार संभालेंगे। संजय सहाय के स्थान पर डीसी अमित कुमार को सूचना निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। वह मध्य जोन में सम्पत्ति कर विभाग और डीसी विज्ञापन विभाग का कार्य संभाले हुए थे। इनके अलावा एडीसी इंजीनियरिंग और भाषा विभाग में कार्यरत एचसी कश्यप का भी तबादला किया गया है जबकि विधू अग्रवाल को निदेशक पी और डीसी आर पी सैल एंड डीओआई में स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here