Delhi News: दिल्ली में 150 के नीचे आया कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में 132 नए मामले मिले

19
317

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को 0.38 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आये। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,934 हो गई। मृतक संख्या 26,141 पर अपरिवर्तित रही। बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कोविड​-19 की 34,994 जांच की गई थी।

गत 13 जनवरी को 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। एक फरवरी को घर पर पृथकवास के मामलों की कुल संख्या 12,312 थी। रविवार को यह संख्या 548 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में 3,507 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​-19 रोगियों के लिए 10,560 बिस्तर हैं और उनमें से 92 (0.87 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं।

19 COMMENTS

  1. This is a question which is forthcoming to my callousness… Myriad thanks! Exactly where can I notice the acquaintance details an eye to questions?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here