राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को 0.38 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आये। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,934 हो गई। मृतक संख्या 26,141 पर अपरिवर्तित रही। बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कोविड-19 की 34,994 जांच की गई थी।
गत 13 जनवरी को 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। एक फरवरी को घर पर पृथकवास के मामलों की कुल संख्या 12,312 थी। रविवार को यह संख्या 548 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में 3,507 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 10,560 बिस्तर हैं और उनमें से 92 (0.87 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं।
amoxil canada – combamoxi.com purchase amoxicillin pills
forcan order online – https://gpdifluca.com/# buy forcan pills for sale
buy lexapro 10mg sale – https://escitapro.com/# lexapro pills
buy cenforce 100mg sale – buy cenforce paypal cenforce us